Haryana assembly का बजट सत्र आज से
इस तारिख को मुख्यमंत्री पेश करेगें बजट
महिलाओं को 2100 महीना, ट्रैवल एजेंट पर बिल लाएगी सरकार
चंडीगढ, 7 मार्च( विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस बार का सत्र काफी लम्बा होगा। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। स्पीकर हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में हुई विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में सत्र की अवधि तय की गई। सरकार द्वारा तय किए गए संभावित कार्यक्रम में बीएसी की बैठक में बदलाव किया गया है।
8 मार्च को शनिवार और 9 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। 10 से 12 मार्च तक यानी तीन दिन राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा होगी। 13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रिप्लाई देंगे। 14 मार्च को होली, 15 को शनिवार और 16 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 17 मार्च को मुख्यमंत्री राज्य का सालाना बजट पेश करेंगे। लगातार तीन दिन यानी 18 से 20 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी।
इसके बाद 21 व मार्च मार्च को बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 23 मार्च को अवकाश रहेगा। 24 व 25 मार्च को अनुदान मांगें रखी जाएंगी। इसी तरह से 26 मार्च को विधानसभा की विभिन्न समितियों की रिपोर्ट सदन में रखी जाएंगी।
27 मार्च को मुख्यमंत्री बजट अनुमान पर चर्चा का जवाब देंगे और बजट पास किया जाएगा। 28 मार्च को दूसरे विधायी कार्य होंगे। इसी दौरान सरकार की ओर से विधानसभा में विभिन्न विधेयक भी पेश किए जाएंगे।