Haryana Assembly Elections: मतदान करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी
मतदान के लिए जरूरी दस्तावेज, वोटर्स के लिए जरूरी नियम
चंडीगढ़, 4 अक्तूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज का उपयोग किया सकता है, जिनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक शामिल है।
इनके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों या विधायकों को जारी सरकारी पहचान पत्र और दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड भी मान्य होगा।
चुनाव अधिकारी उपायुक्त विक्रम सिंह के अनुसार, मतदाताओं को मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। यदि कोई मतदाता मोबाइल के साथ पकड़ा गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू जाएगा। आधिकारिक रूप से शाम 6 बजे तक मतदान का समय है, लेकिन 6 बजे पहले कतार में लगने वाले लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार होगा।
मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई व्यक्ति वाहन नहीं ले जा सकेगा। जो लोग उल्लंघन करेंगे, उनके वाहन जब्त कर लिए जाएंगे। सुरक्षाकर्मियों को इस पर खास नजर होगी।