Haryana assembly elections को लेकर सभी तैयारियां मुक्कमल- मुख्य चुनाव अधिकारी
लोकतंत्र के महापर्व में कुल 2.03 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
चंडीगढ़, 4 अक्तूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत कल, 5 अक्टूबर को प्रदेश में मतदान होगा जिसके लिए सभी तैयारियां मुक्कमल हो गई है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के अनुसार कुल 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.07 करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता, 95 लाख से अधिक महिला मतदाता और 467 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
युवा मतदाताओं की संख्या 5,24,514 है, जिनसे इस बार के चुनाव में खास उम्मीदें हैं। राज्य के 22 जिलों में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान की प्रक्रिया कल सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के महापर्व का समय है, और सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। मतदाताओं को जागरूक करने और चुनाव में उनकी सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं।