Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया गारंटी पत्र
किए ये वादे
चंडीगढ़, 18 सिंतबर (विश्ववार्ता) haryana-assembly-election के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। जिसमें जनता से 7 वादे किए गए है। हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज होने घोषणापत्र में 7 वादे किए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गारंटी पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में 7 बड़ी गारंटी दी है.
सभी महिलाओं (18-60 आयु) को 2000 रुपये प्रति माह देगी कांग्रेस सरकार.
500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं को 6000 पेंशन देगी कांग्रेस सरकार.
कर्मचारियों को ओपीएस देगी कांग्रेस सरकार
सरकारी विभागों में 2 लाख पक्की भर्तियां करेगी कांग्रेस सरकार
हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी कांग्रेस सरकार, तस्करों पर लगेगी नकेल
राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज (चिरंजीवी योजना)
महंगाई से राहत के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी
100-100 ग़ज़ के मुफ्त प्लॉट व पक्का मकान देने की योजना फिर होगी शुरू
कांग्रेस सरकार किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी
किसानों को तुरंत मुआवजे का प्रावधान किया
ओबीसी की क्रीमी लेयर सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा
सभी जातियों की जनसंख्या पता लगाने के लिए जातिगत सर्वे करवाया जाएगा
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. ‘7 वादे-पक्के इरादे’ के नारे के साथ कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसमें 300 यूनिट फ्री बिजली, MSP गारंटी कानून सहित कई बड़े ऐलान शामिल हैं। जिनमें बुजुर्गों को हर महीने 6000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही महिलाओं के खाते में 3000 रुपये प्रति माह भेजने की घोषणा की है। इसी के साथ ही राज्य में 500 रुपये का कुकिंग गैस सिलिंडर देने की घोषणा की है। वहीं दो लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती कराने का वादा किया है। किसानों के लिए कांग्रेस एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा किया है।