Haryana,assembly,election में कांग्रेस ने दो और उम्मीदवारों की सूची जारी की
सुरजेवाला के बेटे पहली बार चुनावी मैदान में उतरे
चंडीगढ़, 12 सिंतबर (विश्ववार्ता) कांग्रेस ने हरियाणा की बची हुई 4 में से दो उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. आखिरी राउंड में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा पर भारी पड़े।
बची हुई दो सीटें सोहना समाजवादी पार्टी को और भिवानी लेफ्ट को संभव है. अब साफ हो गया कि कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, कांग्रेस ने सांसदों को टिकट नहीं दी है. आज हरियाणा में नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।
कांग्रेस ने बुधवार रात को 40 और फिर गुरुवार को पांच उम्मीदवारों के नामों की दो सूचियां जारी कीं. इससे पहले उसने 41 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं, हालांकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने 89 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट
गुरुवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया. सुरजेवाला के बेटे पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में सुरजेवाला कैथल से चुनाव हार गए थे. कांग्रेस ने पंचकूला से पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन, हिसार से राम निवास रारा, बवानी खेड़ा से प्रदीप नरवाल, अंबाला शहर से निर्मल सिंह, ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल और आदमपुर से चंद्र प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है.