Haryana assembly election के लिए प्रचार आज थम जाएगा
इस तारिख को एग्जिट पोल जारी करने पर रहेगी रोक
चंडीगढ, 3 अक्तूबर (विश्ववार्ता) 15वीं विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार वीरवार शाम छह बजे थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दल अपनी पूरी ताकत झोक रहे है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम को थम जाएगा। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए एकल चरण का मतदान शनिवार को होगा। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के साथ होगी।
बताना चाहेंगे प्रचार के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलायत और सफीदो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अंबाला शहर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल के समर्थन में रोड शो और जनसभा में भाग लेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी नूंह, महेंद्रगढ़, अटेली और नारनौल विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि पार्टी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज भिवानी, सिरसा, हिसार और यमुनानगर जिलों में प्रचार करेंगे। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला डबवाली और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।
इस बीच, चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन 5 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल जारी करने पर रोक लगा दी है। इस प्रतिबंध में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य माध्यम से एग्जिट पोल का प्रकाशन या प्रसार शामिल है। उल्लंघन करने वालों को कारावास और जुर्माना हो सकता है।