कोरोना जैसे वायरस HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में जारी किया अलर्ट
जानिये किन सावधानियों का करना है पालन
चंडीगढ़, 9 जनवरी (विश्ववार्ता) कोरोना के बाद देश में HMPV वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। अब तक HMPV से संक्रमित नौ मरीज सामने आ चुके हैं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हम HMPV वायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट हैं। विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग मंत्री आरती राव की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ तैनात रखा जाए। विभाग ने जिलों के चीफ मेडिकल अधिकारियों से HMPV लक्षण वाले मरीजों के चेकअप अस्पताल के फ्लू वार्ड में ही करने के आदेश दिए गए हैं। संक्रमण से जुड़े मामलों से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड और फ्लू वार्ड बनाने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
वायरस से बचने के लिए क्या करें
केंद्र सरकार की तरफ से HMPV वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं ये भी बताया गया है कि इस वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
- खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को साफ रुमाल या टिशू से ढकें।
- समय-समय पर अपने हाथों को साबुन और सैनिटाइजर से साफ करते रहें।
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- खांसी, जुकाम, बुखार, गला दर्द आदि समस्या होने पर सार्वजनिक स्थान पर न जाएं और दूसरों से न मिलें।
- संक्रमण को कम करने के लिए कमरों में वेंटिलेशन की व्यवस्था रखें।
- ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें।
वायरस से बचने के लिए क्या न करें?
- वहीं खांसने और छींकने के बाद टिशू और रूमाल का दोबारा इस्तेमाल न करें।
- बार-बार आंख, नाक और मुंह को न छुएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
- बीमार लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।
- दवा लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।