Haryana,Assembly,Elections : Cong ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
पूर्व सीएम के पोते का नाम कांग्रेस की दूसरी सूची में
चंडीगढ़, 9 सिंतबर (विश्ववार्ता) .कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी।उचाना कलां से चौधरी वीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। इसी तरह, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी पर पार्टी ने भरोसा जताया. तोशाम विधानसभा क्षेत्र से दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) श्रुति चौधरी को टिकट दिया है, जो अनिरुद्ध चौधरी की चचेरी बहन हैं. कांग्रेस के लिए गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर और बादशाहपुर से वर्धन यादव अपनी किस्मत आजमाएंगे।
इस सूची के साथ, कांग्रेस ने 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कुल 41 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बृजेंद्र सिंह और ग्रोवर के अलावा कांग्रेस ने थानेसर से अशोक अरोड़ा, गन्नौर से कुलदीप शर्मा, टोहाना से परमवीर सिंह, महम से बलराम दांगी और नांगल चौधरी से मंजू चौधरी को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, प्रदेश इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट और पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया।
कांग्रेस ने पहले 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद सीईसी ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने इसराना सीट (सुरक्षित) से बलबीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सिंह इसराना सीट से मौजूदा विधायक हैं. कांग्रेस ने अपने सभी 28 विधायकों को पुन: उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने मेवा सिंह को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ लाडवा से मैदान में उतारा है।