Breaking news: एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर आई बड़ी खबर सामने
चंडीगढ़, 18 मार्च (विश्व वार्ता) एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हरजिंदर धामी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की है। धामी ने सुखबीर सिंह बादल और बलविंदर सिंह भुंदर के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुखबीर बादल एडवोकेट धामी से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान वह उन्हें मनाने के लिए कामयाब भी हो गए। धामी ने यह भी कहा है कि वह एक-2 दिन में अपना पदभार संभाल लेंगे। करीब एक घंटे चली बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में धामी ने कहा कि लंबे समय से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (स्त्रक्कष्ट), सिंह और शिरोमणि अकाली दल के सदस्य मुझसे बार-बार इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे थे।