Punjab Mandi Board Chairman ने मंडियों के विकास कार्यों के संबंध में की मीटिंग
स. हरचंद सिंह बरसट के साथ उच्चाधिकारियों ने विभिन्न प्रोजेक्टों और फंडों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की
चंडीगढ़ 19 सितंबर, 2024 (सतीश कुमार पप्पी ) पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट की ओर से पंजाब राज्य की विभिन्न अनाज मंडियों, फल और सब्जी मंडियों के विकास कार्यों, मार्किट कमेटियों और ई-नैम के संबंध में बोर्ड के उच्च अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की गई। इस दौरान चेयरमैन ने सभी अधिकारियों को मंडियों में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने पटियाला की सनौर रोड पर स्थित आधुनिक फल और सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर लगाए बूम बैरियर, सी.सी.टी.वी. कैमरे और वे-ब्रिज के माध्यम से आनलाइन एंट्री की तर्ज पर पंजाब की अन्य फल एवं सब्जी मंडियों में भी आनलाइन गेट एंट्री के कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, तांकि मंडियों में आने वाली सभी प्रकार की सब्जियों और फलों का रिकार्ड रखा जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि मार्किट कमेटी मेहतपुर और जालंधर की मंडियों में ए.टी.एम. लगाए जा चुके हैं और जल्द ही अन्य मंडियों में भी ए.टी.एम. लगवाए जाएंगे, ताकि इनकी सहायता से लोगों को खरीदारी के समय पैसों का लेन-देन आसान हो सके और किसानों, आढ़तियों व मजदूरों की आमदन बढ़ सके। उन्होंने विभिन्न प्रोजैक्टों, विकास कार्यों के संबंध में अलाट हुए फंडों और अन्य कार्यों की स्थिती का जायजा लेते हुए अधिकारियों से कहा कि इन सभी कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि किसान हवेली, श्री आनंदपुर साहिब की रैनोवेशन का कार्य पूरा हो चुका है।
चेयरमैन ने आफ सीजन के दौरान मंडियों में खाली पड़े कवर्ड शेडों को शादियों, सामाजिक कार्यक्रमों आदि के लिए उचित मूल्यों पर किराए पर देने के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। स. बरसट ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य को एक खुशहाल राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को एक दूसरे के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर रामवीर सचिव पंजाब मंडी बोर्ड, स. जतिंदर सिंह भंगू इंजीनियर-इन-चीफ, स. गुरिंदर सिंह चीमा मुख्य इंजीनियर, स. मंजीत सिंह संधू जी.एम. सहित समूह उच्च अधिकारी मौजूद रहे।