chandigarh grenade attack में बड़ा अपडेट
मुख्य संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 13 सिंतबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि अमृतसर के पासियान गांव के रहने वाले रोहन मसीह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीजीपी ने खुलासा किया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 एमएम की ग्लॉक पिस्टल भी बरामद की है. इस पूरे मामले पर केंद्रीय एजेंसियों और चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है. डीजीपी ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी फिलहाल राज्य पुलिस ऑपरेशन सेल की हिरासत में है. शुरुआती जांच में पता चला है कि रोहन मसीह ने 11 सितंबर को हुए ग्रेनेड हमले में अहम भूमिका निभाई थी. डीजीपी ने कहा है कि रोहन मसीह ने स्वीकार कर लिया है कि वह हमले में शामिल था।