हरियाणा मे बदमाशो के हौंसले बुंलद
अब इस जिले मे ताबड़तोड़ गोलियां से दो युवको की हत्या
पुलिस जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा मे इस समय कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है क्योकि अभी पंचकूला में 23 दिसंबर को 1 युवती और 2 युवकों की ताबड़तोड़ गोलियां मार हत्या कर दी गई थी कि अब लोग इसे भूले नही थे कि अब यमुनानगर जिले के लखा सिंह खेड़ी कस्बा इलाके में 4 से 5 नकाबपोश बाइक सवार बादमाशों ने मौत का तांडव मचाया। बदमाशों ने 3 युवकों पर हमला किया और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी की।
इस सनेसनीखेज वारदात में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। वही वारदात की सूचना मिलते ही यमुनानगर एसपी समेत पुलिस और क्राइम यूनिट्स के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। वारदात का जायजा लिया गया और साक्ष्य जुटाये गए। वारदात को अंजाम देते हुए सभी बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। सामने आए एक सीसीटीवी वीडियो में वह अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए देखे जा रहे हैं।
वारदात किसी गैंगवार या रंजिश से जुड़ी है या इसके पीछे कुछ और कारण है। ये सब तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फि़लहाल इस वारदात ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि कैसे बदमाशों ने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस वारदात को सुलझा पाती है। फिलहाल, एसपी यमुनानगर राजीव देसवाल ने कहा कि जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे। उनकी तलाश जारी है।