Delhi सरकार ने HMPV Virusको लेकर जारी किए दिशा निर्देश
चंडीगढ़, 7 जनवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली सरकार ने भी एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट जारी करते हुए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य और एफई विभाग को दिल्ली में पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के अनुसार सभी अस्पतालों को सांस की बीमारी में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को राजधानी में तैयारियों के बारे में समय पर अपडेट प्राप्त करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहना चाहिए।