बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को पैर में लगी गोली
गोली लगने के बाद आया गोविंदा का पहला बयान सामने
ऑडियो मैसेज में गोविंदा ने कही ये बात
चंडीगढ़, 1 अक्तूबर (विश्ववार्ता) बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर सुबह-सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल गोविंदा को गोली लगी है और यह गोली उनकी खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से लगी है। खबर के मुताबिक गोविंदा के पैर में गोली लगी है. यह हादसा होते ही उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल एक्टर सुबह बाहर जाने के लिए तैयार हो रहे थे और वो अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को चेक कर रहे थे। तभी गलती से बंदूक चल गई और गोली सीधा गोविंदा के घुटने पर जाकर लगी. गोविंदा को समय पर इलाज मिलने के कारण उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।
गोविंदा ने कहा, आप सबके आशीर्वाद और बाबा भोले के आशीर्वाद से और गुरु की कृपा की वजह से जो गोली लगी थी, वो निकाल दी गई है। मैं डॉक्टर अग्रवाल को धन्यवाद देता हूं और इसके साथ ही आप सभी को भी मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद। गोविंदा का ये बयान ऑडियो रूप में आया, जिसे गोविंदा के करीबी दोस्त, पूर्व विधायक और शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने जारी किया है।
लेकिन अगर गोली किसी व्यक्ति को लग जाए और उसे समय पर इलाज ना मिले तो जान जा सकती है. किसी भी व्यक्ति का शरीर गोली लगने पर बुरी तरह घायल हो जाता है क्योंकि बेहद तेज गति और प्रेशर से शरीर को जख्मी कर डालती है. डॉक्टर कहते हैं कि गोली शरीर को कितनी बुरी तरह घायल करती है ये इस बात पर डिपेंड करता है कि गोली किस अंग पर लगी है. चलिए जानते हैं कि अगर शरीर के किसी अंग में गोली लग जाए तो क्या होता है.