पंजाब में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू
मंडियों में किए गए इंतजाम
चंडीगढ़,1 अप्रैल (विश्व वार्ता) पंजाब में मंगलवार को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। स्टोरेज संकट के चलते पंजाब सरकार को 50 लाख मीट्रिक टन गेहूं को खुले में स्टोर करना होगा। इसके लिए 30 स्थानों पर अस्थायी व्यवस्था की जा रही है।
खाद्य वितरण एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक ने यह जानकारी दी है कि मंडियों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और अब किसानों के आगमन का इंतजार किया जा रहा है। इस बार किसानों के लिए 28,000 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट उपलब्ध कराई गई है, जिससे उन्हें 24 घंटे के भीतर पूरी एमएसपी का भुगतान किया जाएगा।
मंत्री कटारूचक ने जानकारी दी कि राज्य की 1,864 मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं की आवश्यक मात्रा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही, 700 अस्थायी खरीद केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता के अनुसार उपयोग में लाया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में पानी, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।