छत्तीसगढ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
कुल इतने नक्सली ढेर, दो जवान घायल
गृहमंत्री अमित शाह का बडा बयान, कहा इस तारिख तक पूरा नक्लसवाद होगा खत्म
चंडीगढ़, 29 मार्च (विश्व वार्ता)छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया है। क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिली थी।
जिले के केरलापाल थानाक्षेत्र के गोगुंडा की पहाड़ी पर नक्सली कमांडर जगदीश के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रवाना हुए। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि, मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है।
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और ऑटोमेटिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।
हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।