मैं बस अपने फोकस को नहीं खोना चाहता था-Harshit rana
चंडीगढ़, 8 फरवरी (विश्ववार्ता) भारत को पहले वनडे मे जीत दिलाने मे अहम योगदान देने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा जिन्होने अपने डेब्यू पर उन्होंने 53 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और पहले वनडे में भारत को चार विकेट से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच के बाद प्रेस कांफ्ऱेंस के दौरान उन्होंने अपनी इस वापसी के बारे में कहा, ‘क्रिकेट में ऐसे उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं। मैं बस अपने फोकस को नहीं खोना चाहता था और कोशिश थी कि मैं जहां गेंद डालना चाह रहा हूं, वहीं डालूं। पहले स्पैल मैं जिस तरह की गेंदबाज़ी करना चाह रहा था, दूसरे स्पैल में भी उन्हीं लेंथ पर गेंदबाज़ी कर रहा था। मैंने कुछ अलग करने का प्रयास नहीं किया। उसी कारण से बाद में मुझे विकेट भी मिला।
अपने दूसरे स्पैल में हर्षित ने पहले बेन डकेट को एक शॉर्ट गेंद पर और हैरी ब्रूक को शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर आउट किया। यह विकेट उन्होंने एक ख़ास रणनीति के साथ निकाले। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘पहले मैं उन्हें आगे के लिए सेट अप करना चाह रहा था, फिर मैं शॉर्ट गेंद फेंकना चाह रहा था और उस दौरान मैंने अच्छी शॉर्ट गेंद फेंकी और विकेट मिल गया।‘
साथ ही हर्षित ने भी तीनों फॉर्मेट में अपने डेब्यू पर ही यह बता दिया है कि उनमें काफ़ी क्षमता है। अपने टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने चार विकेट लिए। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के दौरान पुणो में उन्होंने कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर 33 रन देकर तीन विकेट लिए और अब वनडे डेब्यू पर भी उन्हें तीन विकेट मिले हैं।