
Gold Silver Price : रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद अचानक गिरे सोने-चांदी के दाम
चंडीगढ, 30 जनवरी (विश्ववार्ता):Gold Silver Price: लगातार चार दिनों तक ऑल-टाइम हाई पर रहने के बाद आज, 30 जनवरी को चांदी और सोने के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। एक दिन में सोना 6,865 रुपये और चांदी 22,825 रुपये सस्ती हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना (10 ग्राम) अब 1,68,475 रुपये पर आ गया है। इससे पहले गुरुवार को यह 1,75,340 रुपये था।
चांदी के दाम में भी काफी गिरावट आई है। इसके दाम अब 3,57,163 रुपये पर पहुंच गए हैं। इससे पहले गुरुवार को यह 3,79,988 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मार्केट एक्सपर्ट सोने-चांदी के दाम में इस गिरावट को करेक्शन के तौर पर देख रहे हैं। यह नया दाम ग्राहकों को ज्वेलरी खरीदने के लिए बढ़ावा दे सकता है। Gold Silver Price:
और खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://wishavwarta.in/





















