सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी जारी
तेजी के ये हैं बड़े कारण
चंडीगढ़, 19 मार्च (विश्व वार्ता) सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड लेवल देखने को मिला । दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 500 रुपये की बढ़त के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया । सोमवार को भी सोने ने 1,300 रुपये की बढ़त के साथ 90,750 रुपये का नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था. घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल लेवल पर जारी उतार-चढ़ाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की संभावना और मजबूत इनवेस्टमेंट डिमांड के चलते सोने में यह तेजी बनी हुई है ।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक स्टॉकिस्ट और खुदरा निवेशकों की लगातार खरीदारी के चलते सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 90,800 रुपये रही. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतें नई ऊंचाई छू रही हैं ।
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ सौमिल गांधी ने कहा, “सोने ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में नया रिकॉर्ड बनाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों, अमेरिकी मंदी की आशंका और जियो-पोलिटिकल टेंशन के कारण निवेशकों के लिए सोना एक सुरक्षित विकल्प बना हुआ है ।