Sport News: दो टेस्ट मैचो मे करारी शिकस्त के बाद भी भारतीय कोच गंभीर ने बल्लेबाजो का किया बचाव
कहा मैं नहीं मानता कि स्पिन गेंदबाजी को खेलने का हमारा कौशल कम हुआ है
चंडीगढ़, 1 नवंबर (विश्ववार्ता): दो टेस्ट मैचो मे न्यूजीलैड के खिलाफ करारी शिकस्त व सीरीज गंवाने के बाद भी भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इन दावों को खारिज कर दिया जिनमे कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन गेंदबाजी खेलने का कौशल कम हुआ है लेकिन उनको लगता है कि टी20 क्रिकेट के कारण रक्षात्मक बल्लेबाजी की कला प्रभावित हुई है। भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनरों की मददगार पिच पर पूरी तरह से नाकाम रहे और टीम को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा।
गंभीर से जब पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन खेलने का कौशल कम हुआ है, उन्होंने कहा,‘‘मैं ऐसा नहीं मानता। कभी-कभी आपको विरोधी टीम को भी श्रेय देना चाहिए। मिचेल सेंटनर ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की। लेकिन हमें कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी। हमारे खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’ उन्होंने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आखिर में परिणाम महत्व रखता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि स्पिन गेंदबाजी खेलने का हमारा कौशल कम हुआ है। यह कड़ी मेहनत करने और लगातार बेहतर बनने से जुड़ा है।
गंभीर ने कहा कि क्रिकेटर अब आक्रामक क्रिकेट खेलने के आदी हो चुके हैं जिससे रक्षात्मक बल्लेबाजी की कला प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी आप गेंद पर प्रहार करने के इतने आदी हो जाते हैं कि आप रक्षात्मक होकर खेलना भूल जाते हैं जैसा शायद आठ या 10 साल पहले हुआ करता था। एक संपूर्ण क्रिकेटर वह क्रिकेटर होता है जो टी20 प्रारूप और टेस्ट क्रिकेट दोनों में सफलता हासिल करे। वह परिस्थितियों से तुरंत सामंजस्य बिठाता है।