क्रिकेट समाचार: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी मे कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान ?
– गौतम गंभीर ने किया नाम का खुलासा
चंडीगढ़, 11 नवंबर (विश्ववार्ता) टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में होगी। आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है. भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बात की. इस बीच उन्होंने टीम की तैयारी और कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता पर भी चर्चा की।
इसी बीच जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि अगर रोहित पहला मैच नहीं खेलेंगे तो टीम का कप्तान कौन होगा? इस पर उन्होंने सीधा जवाब देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे. उन्होंने कहा- 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी की. अगर रोहित शर्मा नहीं होंगे तो जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे।