संघर्ष विराम के छठे दिन हमास इजरायली महिला बंधकों को आज करेगा रिहा
चंडीगढ़, 25 जनवरी (विश्ववार्ता) इजरायल और हमास के बीच 6 हफ्ते के संघर्ष विराम के छठे दिन में प्रवेश करने के साथ ही फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह नेचार इजरायली महिला बंधकों के नामों की घोषणा की है। इज्जेल्डीन अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि करीना अरिएव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग मुक्त होने वाले अगले बंधक होंगे। आज इसी के तहत हमास अपने कब्जे से इस्राइली सेना की चार महिला सैनिकों को आजाद करेगा।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शेष सभी बंदियों की रिहाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनकी रिहाई के लिए दबाव जारी रखने की अपील की।