Breaking News:” खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी बड़ी धमकी
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फिर हवाई यात्रियों को धमकी दी है. खबर है कि पन्नू ने 1 नवंबर से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया से भारत की यात्रा न करने की अपील की है. यह धमकी खास तौर पर ऐसे समय आई है जब एविएशन लगातार बम की अफवाहों का सामना कर रहा है. रविवार को भी इन धमकियों से कई उड़ानें प्रभावित हुईं
पिछले साल भी दी थी धमकी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नवंबर 2023 में भी ऐसी ही धमकी दी थी। पन्नू ने एक वीडियो में दावा किया था कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदल दिया जाएगा और 19 नवंबर को यह बंद रहेगा। तब भी उसने वीडियो में लोगों से एयर इंडिया के विमानों में यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी। पन्नू पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई अपराधिक मामले दर्ज कर रखे हैं।
खालीस्तानी आतंकी पन्नू ने निज्जर हत्याकांड में भी भारत के खिलाफ जहर उगला था। पन्नू का एक वीडियो सामने आया था। इसमें उनसे कबूल किया कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार के साथ वह बीते दो-तीन साल से संपर्क में है। उसने कहा था कि कनाडा की सरकार को वह भारत के खिलाफ खुफिया जानकारी उपलब्ध कराता रहा है।
पन्नू को भारत ने घोषित कर रखा है आतंकवादी
गृह मंत्रालय ने जुलाई 2020 से गुरपतवंत सिंह पन्नू को देशद्रोह और अलगाववाद के आरोपों में आतंकवादी घोषित कर दिया है। यह SFJ का नेतृत्व करता है जो कि एक अलग से सिख प्रदेश की वकालात करने वाला समूह है। वहीं एसएफजे को भी भारत ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए गैरकानूनी संगठन के रूप में प्रतिबंधत कर दिया था।