Haryana CM नायब सैनी की अध्यक्षता मे पहली मंत्रिमंडल की अहम बैठक जारी
13 नए मंत्री बैठक मे हुए शामिल
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि हरियाणा सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सैनी की पहली कैबिनेट की बैठक जारी है। आपको बता दें कि सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। इस कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के सत्र की तारीख पर मुहर लगेगी। इसके अलावा कैबिनेट में सीएम तमाम मंत्रियों के साथ सरकार के विजन पर चर्चा करेंगे।
बता दें मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी 13 मंत्री शामिल होंगे। इस मीटिंग में सबसे प्रोटेम स्पीकर का चुनाव होगा। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की इस पहली बैठक में जहां विधानसभा के सत्र को लेकर फैसला होगा। इस सत्र में विधानसभा के सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।
हालांकि इससे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा। जो सभी विधायकों को शपथ दिलाता है। वहीं विधानसभा के सबसे सीनियर नेता को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। वहीं आज बैठक से पहले सभी नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो सकता है। वहीं सभी मंत्री कल सचिवालय में अपने अपने कमरों में भी बैठ सकते हैं। जिसके बाद वे अपने विभागों का कार्यभार संभालने के साथ ही अपना कामकाज भी शुरू करेंगे।