देशभर मे मनाया जा रहा है हर्षोउल्लास के साथ होली का त्यौहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़, 14 मार्च (विश्व वार्ता) देश भर मे होली का त्यौहार आज बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावनपर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।
होली के मौके पर देशभर में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। खासकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुरक्षा इंतजामों को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है।
https://x.com/narendramodi/status/1900160184208531525?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1900160184208531525%7Ctwgr%5E11491497afe11510135d63323b75b5669abf50ee%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fbig-1%2Fpm-modi-extends-holi-greetings-said-may-the-festival-of-joy-and-happiness-bring-energy-and-enthusiasm-in-life%2F