Farmers Rail Roko Andolan: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू
रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, यात्री परेशान
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के किसानों का पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू हो गया है. किसानों ने पहले ही ऐलान किया था कि वो अपनी मांगों को लेकर पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल की पटरियों पर प्रदर्शन शुरू हो गया है जिस कारण जगह जगह पर रेल रोकी गई है जिस कारण यात्रीगण काफी परेशान दिखाई दे रहे है।। प्रदर्शनकारी किसानों ने तीन बार दिल्ली में घुसने की कोशिश की थी जो नाकाम रही। किसान एमएसपी पर लीगल गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वे 12 से 3 बजे तक ऐसे ही रेलवे ट्रैक पर बैठे रहेंगे। विरोध प्रदर्शन अमृतसर सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया।
रेल रोको आंदोलन से दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-जालंधर और दिल्ली-फिरोजपुर जैसी महत्वपूर्ण रेलवे लाइनों पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय रेलवे ने हालात देखते हुए कुछ ट्रेनों का रूट बदला है।