पंजाब में ट्रेन से यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान
किसान मजदूर मोर्चा केप्रमुख ने किया बड़ा ऐलान
चंडीगढ़, 15 दिसंबर (विश्ववार्ता) किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने घोषणा की कि 18 दिसंबर को पंजाब में ‘रेल रोको’ किया जाएगा। यह घोषणा शंभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा सुरक्षा चिंताओं के कारण रोके गए 101 किसानों के ‘जत्थे’ को दिन के लिए वापस बुलाए जाने के कुछ घंटों बाद हुई।। पंजाब का कोई भी कोना ऐसा नहीं होगा जहां रेलें नहीं रोकी जाएंगी। दोपहर 12 से 3 बजे तक रोकी जाएंगी रेलें जाम की जाएगी। उन्होंने कहा 16 तारीख को पंजाब को छोड़कर अन्य बाहरी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। वहीं उन लोगों के लिए भी यह खबर बड़ी अहम जो 18 तारीख को रेल द्वारा सफर करने जा रहे हैं। जिन्होंने पहले ही 18 तारीख की टिकटें बुक कर रखी है उन्हें उस दिन भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि पिछले 307 दिनों से दिल्ली जाने की कोशिश में पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हैं. आज एक बार दिल्ली कूच करने की कोशिश भी की. हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने आगे बढ़ने से रोक दिया. 101 किसानों के जत्थे ने तीसरी बार पैदल जाने का प्रयास किया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर किसानों को तितर बितर कर दिया. किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर ने जत्थे को वापस बुला लिया.
दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था पैदल दिल्ली कूच करने के लिए आगे बढ़ा. हरियाणा की सीमा पर अंबाला के एसपी और डीसी ने इजाजत नहीं होने की वजह से वापस जाने का अनुरोध किया. किसान दिल्ली जाने की मांग पर डटे रहे. हरियाणा पुलिस ने पिछली बार से सबक लेते हुए तैयारियों में सुधार किये थे. कंक्रीट के बैरिकेड पर लोहे का जाल लगाया गया है.