Punjab में किसानों का हुआ बड़ा जमावड़ा
वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचेंगे Mahapanchayat में
-मोगा पुलिस अलर्ट पर, 300 जवान तैनात
चंडीगढ़, 9 जनवरी (विश्ववार्ता) : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) आज मोगा में किसान महापंचायत का आयोजन कर रहा है। इसमें विभिन्न संगठनों के 40-50 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है। वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत भी विशेष दौरा कर रहे हैं। आपको बता दें कि महापंचायत के चलते बड़ी संख्या में किसान पहुंचने लगे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की मांगों (Farmers Protest) को लेकर मोगा में महापंचायत की है और इसमें किसानों को आ रही मुश्किलों को लेकर चल रहे संघर्ष पर चर्चा की जाएगी. किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि आने वाले समय में भी विभिन्न स्थानों पर महापंचायतों का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही किसान महापंचायत के कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में मोगा पुलिस पूरी तरह सतर्क है। यातायात व्यवस्था व अन्य प्रबंधों के लिए 300 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।