Big Breking News: किसानों के दिल्ली कूच से नोएडा मे बडा जाम
आम जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त,दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर फोर्स तैनात
ये हैं दिल्ली आने वाले किसानों की सरकार से मांग
चंडीगढ 2 दिसंबर (विश्ववार्ता) नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर लगभग एक लाख किसान आज दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के दिल्ली कूच से पहले ही दिल्ली-यूपी के चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस, आरएएफ के जवान और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं।
दिल्ली कूच से पहले किसान महामाया फ्लाईओवर के पास 12 बजे के करीब जुटान करेंगे। दिल्ली कूच के दौरान किसान ट्रैक्टर भी लाएंगे। पुलिस की कोशिश किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की। ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास और डीएनडी चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
10 फीसदी विकसित भूखंड, सभी किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा, नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ, हाई पावर कमेटी द्वारा किसानों के हक में भेजी गई सिफारिशें लागू किए जाने आदि मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मोर्चा से जुड़े 10 किसान संगठनों 25 नवंबर को प्रदर्शन कर महापड़ाव शुरू किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाद किसान यमुना प्राधिकरण दफ्तर के सामने 28 नवंबर से बैठे हैं। 10 फीसदी विकसित भूखंड और 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा प्रमुख मुद्दा है।