Breaking News: किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली तक मार्च का किया ऐलान
21 जनवरी को 101 किसान दिल्ली के लिए होंगे रवाना
चंडीगढ़, 16 जनवरी (विश्व वार्ता) हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पिछले 11 महीने से धरना दे रहे किसानों ने 21 जनवरी को दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन पंधेर ने बताया कि 101 किसानों का समूह इसमें भाग लेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अभी भी बातचीत के मूड में नहीं है, इसलिए आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि किसानों ने इससे पहले दिसंबर महीने में तीन बार दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन तीनों बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स पर ही रोक दिया था।
गौरतलब है कि एमएसपी गारंटी कानून के विरोध में हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान 11 महीने से धरना दे रहे हैं। इस आंदोलन के मद्देनजर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल 52 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी हालत गंभीर है। इसके अलावा, उनके समर्थन में 111 किसान लगातार दूसरे दिन भूख हड़ताल पर हैं।