आज चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच फिर बडी बैठक
किसान नेता डल्लेवाल भी रहेंगे मौजूद
चंडीगढ़, 22 फरवरी (विश्ववार्ता) संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान शनिवार को चंडीगढ़ में बैठक करेंगे। बैठक में खनौरी में 88 दिन से अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल व अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
प्रदर्शनकारी किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार के साथ शनिवार शाम को यहां नये दौर की वार्ता होगी। प्रदर्शनकारी किसान फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी को लागू करने समेत विभिन्न मांग कर रहे हैं। किसानों ने पहले मांग की थी कि अगली बैठक दिल्ली में हो, लेकिन केंद्र ने इसे चंडीगढ़ में तय किया है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव पूर्ण चंद्र किशन ने बैठक के संबंध में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को संबोधित एक पत्र भेजा है। संयुक्त सचिव पूर्ण चंद्र किशन ने 19 फरवरी को लिखे गए पत्र में कहा, ‘यह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेताओं के साथ पिछली बैठक का क्रम है, जो 14 फरवरी को चंडीगढ़ में हुई थी।’