Farmers delhi March: शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश
किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, बढ़ा तनाव
बडी खबर सामने आ रही है कि MSP की गारंटी और किसानों की बकाया समस्याओं का समाधान समेत अन्य मांगों को लेकर फिर से किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली मार्च शुरू कर दिया है। पंजाब के 101 किसान दोपहर 12 बजे पैदल शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। हालांकि बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।
रविवार को अपना मार्च फिर से शुरू करने वाले 101 किसानों के समूह को कुछ मीटर चलने के बाद हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग पर रोक दिया। हरियाणा पुलिस ने किसानों से पैदल मार्च निकालने के लिए जरूरी इजाजत दिखाने को कहा। मार्च शुरू करने के कुछ घंटों बाद, पंजाब-हरियाणा सीमा पर आंसू गैस के गोले के कारण उनमें से कुछ के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने इसे दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।
बतां दे कि खनोरी बॉर्डर के पास भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है। 13 टुकड़ियों को पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर मुस्तैद किया गया है। चार लेयर की कड़ी सुरक्षा में खनोरी बॉर्डर को सील किया गया है। पहली लेयर मे IRB (इंडियन रिजर्व बटालियन) के जवान, दूसरी लेयर मे RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान, तीसरी लेयर में BSF के जवान और चौथी लेयर में जिला पुलिस के जवानों को खड़ा किया गया है। बॉर्डर के पास धारा 163 लागू है, जिसके तहत एक साथ 5 से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक है। सोशल मिडिया पर भी गलत प्रचार को लेकर पुलिस की पैनी नजर है। पंजाब की तरफ जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट किया गया है। बॉर्डर के पास गांव वालों को अफवाहों पर ध्यान न देने और आंदोलन में भाग नहीं लेने की सलाह दी गई है।