Farmer Protest: बातचीत का न्योता मिलने के बाद किसानों का दिल्ली कूच हुआ रद्द
अब 26 जनवरी को करेंगे ट्रैक्टर मार्च
चंडीगढ़, 21 जनवरी (विश्ववार्ता) किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि कल 21 जनवरी को होने वाला दिल्ली मार्च रद कर दिया गया है। लेकिन 26 जनवरी का ट्रैक्टर मार्च तय कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। भाजपा विधायकों, मंत्रियों के घरों व कार्यालयों के सामने ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सोमवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मार्च दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक किया जाएगा। बड़े कॉर्पोरेट घरानों के शॉपिंग मॉल और गोडाउन के सामने भी ट्रैक्टर खड़े कर विरोध जताया जाएगा।
डल्लेवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक केंद्र किसानों की मांगों को पूरा नहीं करेगा, तब तक अनशन जारी रखेंगे। गत दिवस केंद्र से आई कमेटी से डल्लेवाल ने पहली बैठक चंडीगढ़ में होने के बाद अगली बैठक दिल्ली में करने का आग्रह किया है क्योंकि एमएसपी गारंटी कानून सहित अन्य मांगें देश भर के किसानों से जुड़ी हुई हैं।