किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन पर 37वें दिन मे प्रवेश
किसान नेता डल्लेवाल की सेहत बेहद नाजुक
चंडीगढ़, 1 जनवरी (विश्ववार्ता) नवर्ष 2025 का आज पहला दिन है और पंजाब किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज 37 वें दिन मे प्रवेश कर गई है। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 37वें दिन में प्रवेश कर गया। उनकी हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। डॉक्टर परेशान हैं लेकिन सरकार अब तक उनकी मांगों का संज्ञान लेती नहीं दिख रही है।
बीमार किसान नेता के उपचार और उनकी सेहत ठीक रखने के लिए उठाए कदमों को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा की गई पंजाब सरकार ने बताया कि डल्लेवाल को अस्पताल जाने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो मान नहीं रहे हैं। साथ ही सरकार ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करने के लिए तीन दिन का और समय मांगा। इस पर अदालत ने सुनवाई दो जनवरी तक टाल दी।
कौन हैं जगजीत सिंह डल्लेवाल ?
जगजीत सिंह डल्लेवाल पंजाब में फरीदकोट के डल्लेवाल गांव के रहने वाले हैं. किसान परिवार से आने वाले डल्लेवाल ने पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पोस्टग्रैजुएशन की है।
साल 2022 में उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से अलग होकर ये संगठन बनाया है. इसकी वजह ये थी कि उस वक्त एसकेएम के ही एक नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने संयुक्त समाज मोर्चा का गठन कर पंजाब में साल 2022 का विधानसभा चुनाव लडऩे का एलान कर दिया था. इसके बाद डल्लेवाल ने अपने संगठन को अलग कर लिया और जुलाई 2022 में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का गठन किया. यह संगठन 150 किसान संगठनों को मिलाकर बना है, जो कि राजनीति में शामिल नहीं हैं।