किसान नेता Dallewal’की तबीयत लगातार बिगडती हुई
आमरण अनशन 102 वें दिन मे हुआ प्रवेश
चंडीगढ, 7 मार्च( विश्ववार्ता)अपनी मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत फिर से बिगड़ती जा रही है। आज उनके अमरण अनशन का 102 दिन है। किसान नेता के पैरों में सूजन आ गई है। हालत यह हो गई है कि वह पानी तक नहीं पी पा रहे हैं।
खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत फिर बिगड़ गई है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ व काका सिंह कोटड़ा के मुताबिक पिछले दो दिनों से डल्लेवाल के पैरों में काफी सूजन आ रही है। वह पानी भी नहीं ले पा रहे हैं, जबकि आमरण अनशन के चलते डल्लेवाल ने खाना पहले ही छोड़ रखा है।
ऐसे में अब डल्लेवाल के शरीर से पेशाब के जरिये पानी बाहर ज्यादा जा रहा है। ड्रिप के माध्यम से उनकी मेडिकल सहायता भी बंद हो गई है। हालांकि वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। वीरवार को डल्लेवाल का आमरण अनशन 101वें दिन में प्रवेश कर गया।