आज चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बैठक
जगजीत सिंह डल्लेवाल भी बैठक में लेंगे हिस्सा
ये हैं किसानों की प्रमुख मांगें
चंडीगढ़, 14 फरवरी (विश्ववार्ता) हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की आज चंडीगढ़ में केंद्र के साथ मीटिंग होगी। किसानों की तरफ से इसमें 28 किसान नेता शामिल होंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल आज सुबह दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। जिसमें किसानों की एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत सभी 13 मांगों पर चर्चा होगी।
हालांकि इससे पहले गुरुवार को किसान संगठनों ने शंभू बॉर्डर पर महापंचायत भी की, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि परमात्मा-वाहेगुरु के आशीर्वाद से दोनों मोर्चों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वे स्वयं भी केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में जाएंगे।
ये हैं किसानों की प्रमुख मांगें
एमएसपी की कानूनी गारंटी
किसानों व मजदूरों की कर्ज मुक्ति
मनरेगा के तहत साल में 200 दिन रोजगार, दिहाड़ी 700 रुपये हो
किसानों व मजदूरों के लिए पेंशन स्कीम
फसलों के दाम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर तय हों
आदिवासियों के लिए संविधान की पांचवीं सूची लागू हो
दें कि केंद्र सरकार के साथ किसानों की पहले भी बीते साल फरवरी महीने में चार दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन उन बैठकों में किसी फैसले पर नहीं पहुंचा जा सका। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में पिछले साल पहली मीटिंग 8 फरवरी को हुई थी, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए थे. वहीं दूसरी बैठक 12 फरवरी को हुई थी. इसमें भी तीन केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. इसके बाद किसानों की केंद्र के साथ तीसरी बैठक 15 फरवरी और चौथी चौथी बैठक 18 फरवरी को हुई थी. चौथी मीटिंग में तीन केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।