Chandigarh News: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर महिला से ठगे 57 लाख
चंडीगढ़ साइबर सेल जांच मे जुटी
चंडीगढ, 6 मार्च( विश्ववार्ता) साइबर ठग अब ठगी के लिए डिजिटल अरेस्ट का तरीका अपना रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट ठगी का एक ऐसा तरीका है, जिसमें ठग व्यक्ति को झूठ बोलकर डराते-धमकाते हैं फिर ठगी को अंजाम देते हैं ऐसा ही मामला चंडीगढ़ शहर मे हुआ हैजहां फर्जी सीबीआई अफसर ने महिला से 57.16 लाख रुपए ठग लिए हैं। आरोपी ने डिजिटल अरेस्ट कर नशीले पदार्थों की तस्करी में महिला का नाम आने की बात कही। जब महिला को पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई, तो उसने इसकी शिकायत चंडीगढ़ साइबर सेल थाना मे की है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।