Haryana में 6ठी से 8वीं कक्षा की परीक्षाओं की तिथि बदली
इस कारण से लिया बडा फैसला
चंडीगढ, 9 मार्च (विश्ववार्ता)– हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया गया है। पहली परीक्षा को 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। जिसके तहत 10 मार्च को होने वाली सभी परीक्षाएं अब 25 मार्च को होंगी।पेपर प्रकाशन में देरी और अन्य व्यवस्थाएं पूरी न होने के कारण यह फैसला लिया गया है। ताकि स्कूलों और शिक्षा विभाग को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल सके और परीक्षाएं बिना किसी बाधा के आयोजित की जा सकें।
बता दें कि हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने बाल वाटिका से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाओं की डेटशीट 1 मार्च को ही जारी कर दी थी। जिसके तहत बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। वहीं छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलनी थीं।