Punjab News: मंडियों में से 95.91 लाख मीट्रिक टन धान की फसल की हुई खरीद – हरचंद सिंह बरसट
राज्य की मंडियों में धान की खरीद और लिफ्टिंग का कार्यों जोरों पर
101.15 लाख मीट्रिक टन धान की फसल की हुई आमद, 48 लाख मीट्रिक टन की हो चुकी लिफ्टिंग
मोहाली / चंडीगढ़ 04 नवंबर, ( सतीश कुमार पप्पी) पंजाब राज्य की मंडियों में धान की फसल की आमद और खरीद निर्विघन चल रही है और लिफ्टिंग का काम भी पूरे जोरों पर चल रहा है। राज्य की मंडियों में 101.15 लाख मीट्रिक टन धान की फसल की आमद हो चुकी है, जिसमें से 95.91 लाख मीट्रिक टन की खरीद भी हो चुकी है और 48 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग भी हो चुकी है। यह बात पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट की ओर से मंडियों में चल रहे खरीद कार्यों का जायजा लेने के दौरान व्यक्त की गई।
उन्होंने कहा कि मंडियों में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। किसानों को फसल की अदायगी भी 24 घंटे में की जा रही है। स. बरसट ने कहा कि पंजाब के मानयोग मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की सरकार किसानों, आढ़तियों, मजदूरों, शैलर मालिकों के साथ खड़ी है और उनको किसी भी प्रकार की समस्या पेश नहीँ आने दी जाएगी। मंडियों में धान लेकर पहुंचे किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदा जाएगा और चुकाई भी करवाई जाएगी।
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि खरीद कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने के लिये पंजाब राज्य की 1818 मंडियों और 1340 टेंपरेरी खरीद केंद्रों सहित कुल 3158 खरीद केंद्रों में पीने योग्य साफ पानी, बिजली की लाइटें, साफ-सफाई, शौचालयों, छाया आदि के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक पंजाब राज्य की मंडियों में 101.15 लाख मीट्रिक टन धान की फसल की आमद हो चुकी है और 95.91 लाख मीट्रिक टन की खरीद भी हो चुकी है, जिसमें से 95.59 लाख मीट्रिक टन की खरीद सरकारी औऱ 32,326 मीट्रिक टन की खरीद प्राइवेट स्तर पर हुई है। मंडियों में से 48 लाख मीट्रिक टन धान की फसल की लिफ्टिंग भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन द्वारा 38,27,084 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 81,631 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 24,98,871 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 20,45,348 मीट्रिक टन, वेयर हाउस द्वारा 11,05,652 मीट्रिक टन धान की फसल की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि बीते दिन मंडियों में 6.31 लाख मीट्रिक टन धान की फसल की आमद हुई है, जबकि 6.47 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है।
……………………………………………………………………