दिवाली से पहले Punjab से पूर्वाेत्तर राज्यो मे चलेगी कुल इतनी जोडी स्पेशल trains
त्योहारी दिनों में यात्रियों सुविधा व बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
चंडीगढ़, 24 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) दिवाली और छठ पूजा त्यौहार ज्यो ज्यो नजदीक आ रहा है लोगो मे उत्साह व नई उमंग देखने को मिल रही है। इसी उद्देश्य के साथ उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। त्योहारी दिनों में यात्रियों सुविधा व बढ़ती भीड़ को देखते हुए जम्मू तवी-हावड़ा, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामख्या, अमृतसर-सहरसा और अमृतसर-दरभंगा के बीच 4 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल आरक्षित ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों के संचालन के लिए समय सारिणी, हाल्ट स्टेशन, दिन और फेरों को संख्या तय हो चुकी है।
इन ट्रेनों में जम्मू तवी-हावड़ा-जम्मू तवी (04608/04607) फेस्टिवल स्पेशल आरक्षित ट्रेन कुल 4 फेरे लगाएगी। ये ट्रेन 30 अक्तूबर व 04 नवंबर को रात्रि 20:20 बजे जम्मू तवी से चलकर दो दिन बाद दोपहर 13.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी और वापसी दिशा में 01 व 06 नवंबर को रात्रि 23:45 बजे हावड़ा चलकर दो दिन बाद दोपहर 15:20 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।
इसी तरह से कटड़ा-कामख्या-कटड़ा फेस्टिवल स्पेशल आरक्षित ट्रेन (04680/04679) अप और डाउन के कुल 04 फेरे लगाएगी। ये ट्रेन 28 अक्तूबर व 02 नवंबर को शाम 18:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रस्थान करके दो दिन बाद रात्रि 21:00 बजे कामख्या पहुंचेगी और वापसी दिशा में 31 अक्तूबर व 05 नवंबर को सुबह 06:00 बजे कामख्या से प्रस्थान करके दो दिन बाद सुबह 06:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
वहीं अमृतसर-सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल आरक्षित ट्रेन (04662/04661) भी कुल 04 फेरे लगाएगी। ये ट्रेन 29 अक्तूबर व 03 नवंबर को रात्रि 20:10 बजे अमृतसर से प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 05:00 बजे सहरसा पहुंचेगी और वापसी दिशा में 31 अक्तृबर व 05 नवंबर को सहरसा से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद शाम 18:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अंबाला छावनी-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल आरक्षित ट्रेन (04520/04519) अप और डाउन के कुल 02 फेरे लगाएगी। ये ट्रेन 25 अक्तूबर को शाम 19:00 बजे अंबाला छावनी से प्रस्थान करके अगले दिन शाम 19.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी और 26 अक्तूबर को रात्रि 21:30 बजे दरभंगा से प्रस्थान एक दिन बाद सुबह 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।