Punjab News: चुने गये 4 नवनिर्वाचित विधायक इस तारिख को लेगे शपथ
शपथ समारोह का शेड्यूल जारी
चंडीगढ,29 नवंबर (विश्ववार्ता) जाब में चार सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में चुने गए चारों विधायकों को 2 दिसंबर को शपथ दिलाई जाएगी। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान शपथ दिलाएंगे।
शपथ समारोह का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान शपथ दिलाएंगे। शपथ समारोह का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान उपस्थित रहेंगे।
मालूम हो कि इन उपचुनावों में डिंपी ढिल्लों गिद्दड़बाहा हलके से आप के हरदीप सिंह उर्फ डिंपी ढिल्लों, डेरा बाबा नानक से आप के गुरदीप सिंह रंधावा और चब्बेवाल से आप उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल विजयी रहे थे जबकि बरनाला से कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह ढिल्लों विजयी रहे थे। स्पीकर इन चारों विधायकों को 2 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे शपथ दिलाएंगे।