
Entertainment टी-सीरीज़ ने ‘‘Border 3’ फ़िल्म की घोषणा की
मुंबई, चंडीगढ़, 28 जनवरी,(विश्ववार्ता) “‘Border 3’ (Entertainment ) अभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया है। फ़िल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फ़िल्म की सफलता के बाद, टी-सीरीज़ के हेड भूषण कुमार ने अब ‘बॉर्डर 3’ की घोषणा की है।
Entertainment
भूषण कुमार ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि दमदार वॉर फ्रैंचाइज़ी ‘बॉर्डर 3’ ज़रूर बनेगी। “बॉर्डर 3” को टी-सीरीज़ और जेपी दत्ता और निधि दत्ता की जेपी फिल्म्स (Entertainment ) मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इस लंबे समय से चली आ रही पार्टनरशिप को फिर से शुरू किया जाएगा। जेपी दत्ता की शानदार कहानी और टी-सीरीज़ की हाई-टेक प्रोडक्शन वैल्यूज़ इसे सुपरहिट बनाएंगी। दोनों कंपनियाँ भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करती रहेंगी।
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी “बॉर्डर 2” जेपी दत्ता की 1997 की हिट फिल्म “बॉर्डर” का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं। यह फिल्म रिपब्लिक डे से पहले 23 जनवरी को थिएटर में रिलीज़ हुई थी। Entertainment
और खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://wishavwarta.in/






















