Punjab के जिले मे पुलिस की देर रात बदमाशों के साथ हुई बडी मुठभेड़
चंडीगढ़, 12 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के तरनतारन जिले के नाला कसूर रोही और सिटी पुलिस की देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में शूटर योधवीर सिंह उर्फ जोधा घायल हो गया, उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक 9 रूरू की पिस्तौल बरामद हुई है।
तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि जोधा ने 5 नवम्बर को वाहेगुरु सिंह नाम के कारोबारी के घर के सामने फायरिंग की गई थी, इसका मुख्य मकसद फिरौती मांगना और घर पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाना था।
देर रात थाना सिटी और तरनतारन सीआईए स्टाफ कि रेड करने गई टीम पर जोधा ने गोलियां चला दी। दो गोलियां सरकारी गाड़ी में लगीं। जवाबी कार्रवाई में जोधा निवासी अलादीनपुर के पैर में गोली लगी। जिसे इलाज के लिए तरनतारन सिविल अस्पताल भेजा गया है। बता दें वह जेल में बंद हैप्पी बाबा के कहने पर फिरौती मांगता था।