बदमाशों पर पंजाब पुलिस का एक्शन लगातार जारी
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश काबू
चंडीगढ, 7 मार्च( विश्ववार्ता) पंजाब में भगवंत मान सरकार के कड़े रुख के बाद बदमाशों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ भी हो रही है। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश काबू किए जा रहे हैं। वहीं अब अमृतसर में एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को काबू किया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी है. वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था।
अमृतसर में गुमटाला के पास पुलिस और बदमाश में यह मुठभेड़ हुई। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है। वह गाड़ियों की चोरी करता था। पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी।