Punjab News: इस जिले मे फिर गैेंगस्टरो के खिलाफ पुलिस ने लिया बडा एक्शन
दो कुख्यात आरोपियों को दबोचा
चंडीगढ़, 21 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर सिटी पुलिस ने एक बार फिर से गैंगस्टर विक्की गौंडर के गुर्गों को दबोचने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गैंगस्टरे के बीच हुई मुठभेड मे एक गैंगस्टर जख्मी हुआ और वहीं उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी है। खबर मिली है कि स्पेशल सेल की टीम आरोपियों को हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई थी। इस दौरान दोनों तरफ से कुल 8 गोलियां चलाई गईं थी। जख्मी हुए गैंगस्टर की पहचान जमशेर खास के रहने वाले हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के 2 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनकी फिलहाल पुलिस ने पहचान उजागर नहीं की है। आरोपियों से पुलिस ने 4 अवैध हथियार और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
इसे लेकर ए.सी.पी. परमजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हरप्रीत खेड़ा को गिरफ्तार किया था। उससे दो अवैध हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपियों ने जमशेर खास के गांव खेड़ा में एक जगह पर अवैध हथियार छिपा रखे हैं। सूचना के आधार पर आज सुबह 10 बजे दस लोगों की टीम रेड के लिए पहुंची थी।