Punjab News: इस जिले मे फिर पुलिस और बदमाशोां के बीच मुठभेड जारी
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दे कि फरीदकोट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं।
बता दें कि फरीदकोट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी की पहचान जैतो के अंबेडकर नगर के रहने वाले सुरिंदर सिंह उर्फ गगनी के रूप में हुई है। आपको बता दे कि आरोपियों के खिलाफ शस्त्र एवं एनडीपीएस अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जैतो के गांव चंदभान के पास नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने स्कॉर्पियो कार में सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। आरोपी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है।