‘Elon Musk मेरे बच्चे का बाप है…’ फेमस राइटर का दावा
सोशल मीडिया पर किया खुलासा
चंडीगढ़, 15 फरवरी (विश्ववार्ता) एलन मस्क को लेकर एक सनसनीखेज दावा सामने आया है. मशहूर लेखिका और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एशले सेंट क्लेयर ने कहा है कि उन्होंने पांच महीने पहले मस्क के बच्चे को जन्म दिया है।
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की शाम को सेंट क्लेयर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किया। सेंट क्लेयर ने पोस्ट में लिखा, “पाँच महीने पहले, मैंने दुनिया में एक नए बच्चे का स्वागत किया। एलन मस्क इस बच्चे के पिता हैं।” उन्होंने अपने पोस्ट को लैटिन वाक्यांश “एलिया इक्टा एस्ट” (जिसका अर्थ है “डाई कास्ट”) के साथ कैप्शन किया।
https://x.com/stclairashley/status/1890602503068123539?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1890602503068123539%7Ctwgr%5E882b4f0737e038d330ca4846ac951d0d5cc075d9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.punjabkesari.in%2Fnational%2Fnews%2Felon-musk-is-the-father-of-my-five-month-old-child-influencer-claim-2105723