जरूरी खबर: Punjab के इस शहर मे कल बिजली का रहेगा कट
जानिये कितनी घंटे रहेगी सप्लाई प्रभावित
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के नूरपुर बेदी शहर मे कल बिजली कट रहेगा। अतिरिक्त सहायक इंजीनियर पावरकाम उप कार्यालय तख्तगढ़ इंजीनियर कुलविंदहर सिंह झज्ज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तिथि 12 दिसंबर 2024 दिन वीरवार को बैंस फीडर की बिजली सप्लाई जरुरी मेंटीनेंस के कारण सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगी।
बिजली बंद रहने के कारण बैंस फीडर पर चलती मोटरों की सप्लाई तथा गांव टप्परियां तथा ढाहां गांवों के जो घर बैंस फीडर पर चलते हैं, उनकी बिजली सप्लाई बंद रहेगी। शेष गांवों की घरेलू सप्लाई आम की भांति चलती रहेगी। चलते काम के दौरान बिजली बंद रहने का समय कम या अधिक हो सकता है।