देश भर की अलग अलग जगहों पर ईडी बड़ा एक्शन
केंद्रीय जांच एजेंसी ने की दिल्ली-यूपी और मुंबई तक एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी
चंडीगढ़, 7 अप्रैल (विश्व वार्ता) महराजगंज के कोल्हुई के पकड़ड़िया गांव में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने जिला पंचायत सदस्य दीपक पांडे के घर पर छापेमारी की। दीपक पांडे पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के रिश्तेदार हैं।
बताया जा रहा है कि, 700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से जुड़े ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है। ईडी की अलग-अलग टीमें लगभग 10 ठिकानों पर रेड करने पहुंची हुईं हैं। इस दौरान मौके पर भारी फोर्स की भी तैनाती की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विनय शंकर तिवारी सरकारी ठेके लेने वाली कंपनी गंगोत्री एंटरप्राइजेज के प्रमोटर हैं। कंपनी पर बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। जहां बैंकों की शिकायत पर सीबीआई मुख्यालय ने केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने भी मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद ईडी ने विनय शंकर तिवारी की 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को भी नवंबर 2023 में जब्त किया था।
फिलहाल, विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर चल रही इस छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी का इंतजार है। ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। टीमें सभी ठिकानों पर छानबीन कर रहीं हैं और तमाम दस्तावेज़ और अन्य चीजें खंगाल रहीं हैं। यूपी में गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और अन्य ठिकानों पर ईडी की टीमें मौजूद हैं। मालूम रहे कि, विनय शंकर तिवारी यूपी के नामी बाहुबली नेता हरी शंकर तिवारी के बेटे हैं।