हरियाणा मे 24 घंटे मे फिर लगे भूकंप के झटके
लोगो मे डर व दहशत का बना माहौल
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (विश्ववार्ता) दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कुछ जिले में 24 घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके लगने से लोगो मे डर व दहशत का माहौल बन गया है क्षेत्र के निवासियों में हलचल मच गई। पहली बार बुधवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए, और फिर आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में दोबारा हल्के झटके महसूस हुए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, दोनों भूकंपों का केंद्र हरियाणा के सोनीपत में था। गुरुवार सुबह आए भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई, जबकि बुधवार को सोनीपत में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।
क्यों आते हैं भूकंप के झटके ?
भूकंप की घटनाएं पृथ्वी के भीतर प्लेटों की हलचल के कारण होती हैं। हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र सिस्मिक जोन IV में आता है, जो इसे भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील बनाता है।